खैरथल जिले में पहुंची 7840 बैग डीएपी उर्वरक, 19 खाद बीज विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को किया जाएगा वितरित
Kishangarhbas, Alwar | Oct 15, 2025
खैरथल जिले में आईपीएल कंपनी का डीएपी उर्वरक बुधवार को पहुंच गया है।जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से 19 खाद बीज विक्रेताओं के पास 7840 बाग डीएपी उर्वरक की रेक पहुंची है। संयुक्त निदेशक कृषि जिला परिषद खैरथल विजय सिंह ने बुधवार शाम 7:00 बजे इसकी जानकारी दी। विजय सिंह ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग की उपस्थिति में उर्वरक का वितरण किया जाएगा।