सिहोरा: सिमरिया घाट में अवैध खनन, रेत उत्खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर पकड़े, मलकोवा पर केस दर्ज
सिहोरा के सिमरिया घाट में हिरन नदी के पास माइनिंग विभाग रेत की अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर जप्त किए विभाग ने जप्त वाहन सिहोरा थाने में खड़े कारवाए और ट्रैक्टर मालिको के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। स्थानीय लोग और पर्यावरण संगठनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की मिली भगत के चलते माफिया अब भी बेखौप गतिविधियां कर रहे है।