सैदपुर: गदनपुर चट्टी पर अनियंत्रित स्कूटी ट्रैक्टर में घुसी, छठ पूजा से आ रही युवती की मौत, फुफेरे भाई और सहेली गंभीर
खानपुर थाना क्षेत्र के गदनपुर चट्टी पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में जा घुसी। इस दौरान छठ पूजा में शामिल होकर वापस घर लौट रही स्कूटी सवार युवती की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पीछे बैठी उसकी सहेली और युवक बुरी तरह घायल हो गए। तत्काल सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ युवती को मृत घोषित कर घायलों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।