टिमरनी: सूने मकान से जेवर-नकदी की चोरी, गुल्लक भी तोड़ी, पुलिस सीसीटीवी में सुराग तलाश रही है
Timarni, Harda | Nov 23, 2025 टिमरनी जैन कॉलोनी में शुक्रवार की रात 4 बजे चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। भादू गांव निवासी प्रवीण पटेल के नहर किनारे स्थित घर में ताला तोड़कर घुसे। परिवार बाहर था। चोरों ने कमरों का सामान खंगाला। बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी। गुल्लक तोड़कर उसमें रखे करीब 15 हजार रुपए ले गए। सोने की अंगूठी और कान के जेवर भी चोरी कर ले गए।