बलौदाबाज़ार: सास-बहू की जोड़ी श्रीमती प्यारी और श्रीमती पूर्णिमा सेन ने नव वधुओं की तरह कुम-कुम वाले पैरों के साथ नए मकान का किया उद्घाटन
सास-बहू की जोड़ी श्रीमती प्यारी और श्रीमती पूर्णिमा सेन ने नव वधुओं की तरह कुम-कुम वाले पैरों के साथ अपने नए पक्के मकान में किया प्रवेश हल्दी और कुमकुम से हाथा ने देकर परिवार की गृह लक्ष्मी ने समृद्धि की कामना की बलौदाबाज़ार-भाटापारा 1 नवंबर 2025 आज दिन शानिवार दोपहर 3 बजे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम आवास योजना के तहत जिले के 20 हज़ार से अधिक हितग्राह