सूरजगढ़: हुसैना गांव में किऊल नदी से लापता बालक का शव मिला, दो दिन पहले हुआ था लापता
मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में बुधवार के पूर्वाह्न 6:30 बजे किऊल नदी से 7 वर्षीय बालक का शव निकाला गया.जिसका सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया गया.पुलिस के मुताबिक बालक रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के खड़गवारा गांव के रहने वाले दिलीप यादव का पुत्र सत्यम कुमार है. जो दो दिनों से लापता था. वह हुसैना गांव अपने मौसा के घर आया था.