चंदौली: लीलापुर रेलवे फाटक के पास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से 52 किलो अवैध गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
थाना चंदौली पुलिस को सोमवार दोपहर बड़ी सफलता मिली, जब चेकिंग के दौरान एक कार से लगभग 52 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब ₹130000 बताई जा रही है। गिरफ्तार चांद बाबू गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र का रहने वाला है। एसपी ने पुलिस टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।