जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन में ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा सहित कई प्रमुख विश्व नेताओं को गले लगाया और सौहार्दपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर वैश्विक सहयोग और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा भी हुई। #gbntoday #PMNarendraModi #G20Summit #Johannesburg #GlobalLeaders #BrazilPresident #LulaDaSilva #InternationalRelations #IndiaAbroad #PMOIndia #JammuAndKashmir