बिलासपुर सदर: हिमाचल में 1 नौसेना एनसीसी इकाई के सेलिंग अभियान का उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
हिमाचल में 1 नौसेना एनसीसी इकाई सेलिंग अभियान का उपायुक्त ने हरी झंड़ी दिखा किया शुभारंभ। बिलासपुर के सतलुज नदी में फ्लैग-ऑफ समारोह आयोजित किया गया , जिसकी शुरुआत उपायुक्त बिलासपुर द्वारा की गई। जिसके बाद कैडेट्स ने सतलुज नदी में नौकायन यात्रा की शुरुआत की ओर बोट्स के साथ यह सेलिंग अभियान कंदरौर तक चला। वहां पहुंचकर कैडेट्स ने एक जन- जागरण रेली की।