गभाना: गभाना में बरौली विधायक ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण, कहा- मुख्य धारा से जुड़ रही बरौली विधानसभा
कस्बा गभाना में बुधवार को दोपहर 2 बजे बरौली विधायक ठा. जयवीर सिंह ने विधायक निधि से बनी सीसी सड़क व अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बरौली के विकास को नई दिशा देना उनका संकल्प है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सड़कों, बिजली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेज़ी से काम चल रहा है।