कटनी नगर: कूठला इलाके में जीएसटी विभाग की कार्रवाई, ट्रक ज़ब्त, जाँच जारी
कटनी के कूठला इलाके से एक ट्रक को जपत करके थाने लाया गया है आपको बता दे टैक्स चोरी के संदेह पर जीएसटी विभाग के द्वारा इन ट्रैकों को जप्त किया गया है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है साथ ही आने वाले समय में टैक्स चोरी का खुलासा हो पाएगा