सिहोरा: गोसलपुर थाना क्षेत्र के भदम सानी में युवक ने जहर खाया, मौत
गोसलपुर थाना क्षेत्र में भदम सनी निवासी अखिलेश कुमार बर्मन खेती किसानी करता है। रात खाना खाकर सभी सो रहे थे। रात लगभग 10:00 बजे अखिलेश को उसके भाई संदीप कुमार बर्मन की खासने की आवाज आई, जिसके बाद उसने अपने भाई से पूछा तो भाई संदीप को उल्टी हो रही थी। जिसके कमरे में कीटनाशक दवा पड़ी थी संदीप की तबीयत बिगड़ी देखकर उसे अस्पताल ले गए।