पिछोर: भौंती थाना: मूंगफली तोल विवाद से किसानों का फूटा गुस्सा, पुलिस-व्यापारी पर मिलीभगत का आरोप
भौंती थाना में सोमवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा,रैपुरा गांव के किसान की मूंगफली की तौल में व्यापारी द्वारा की गई कथित गड़बड़ी से शुरू हुआ विवाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच टकराव में बदल गया। इसको लेकर सैकड़ों ग्रामीण सुबह से थाने के बाहर जुट गए और छह घंटे तक चला घेराव करते रहे। घेराव सोमवार शाम लगभग 5:00 बजे जांच और कार्रवाई की आश्वासन के बाद खत्म हुआ।