महाराजगंज: सिंदुरिया थानाप्रभारी ने SOG व स्वाट टीम प्रभारी के साथ मिलकर 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बुधवार दोपहर 12:25 पर सिन्दुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह व एसओजी प्रभारी योगेश कुमार सिंह द्वारा आज मु0अ0सं0 229/25 धारा 64(2)(k), 332(b), 351(3), 352 बीएनएस थाना सिंदुरिया जनपद महाराजगंज से संबंधित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र रघुनाथ उर्फ मग्गे निवासी ग्राम भागाटार थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज उम्र करीब 36 वर्ष को तुलसी