बिछुआ: यूजीसी कानून हटाने को लेकर बिछुआ सवर्ण सेना ने उठाई आवाज, राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रपति को UGC कानून हटाने को लेकर बिछुआ सवर्ण सेना ने उठाई आवाज! तहसीलदार को सोपा ज्ञापन बिछुआ ब्लॉक के स्वर्ण समाज में आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में के अनुसार UGC का LLGC कानून सवर्ण छात्रों को SC/ST/OBC छात्रों के झूठे केसों में फंसाएगा, जिससे उनका भविष्य बर्बाद होगा।ज्ञापन में कहा गया- यह कानून जातिवा