सोनकच्छ: देवगुराड़िया रोड पर लकड़ी तस्करों ने हरे-भरे पेड़ काटे, रोड आधे घंटे तक बंद रहा, राहगीर परेशान
सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम देवगुराड़िया रोड पर दोपहर तीन बजे लकड़ी तस्करों ने खुलेआम हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर दी। तस्करों द्वारा पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिए जिसके बाद करीब आधे घंटे तक मार्ग पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहिया वाहन, कारें सड़क पर फंसे रहे।