पीरो: पसौर में घर पर ठनका गिरने से पूरा मकान क्षतिग्रस्त, लोग बाल-बाल बचे
Piro, Bhojpur | Oct 4, 2025 पसौर गांव में एक मकान पर अचानक ठनका गिरने से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।जिस समय ठनका गिरा उस समय परिवार के सभी लोग घर के अंदर थे। गणिमत रहा की इस घटना में किसी की जान माल की क्षति नहीं हुई। पूर्व पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सिंह चौहान उर्फ झुपुल सिंह ने शनिवार की शाम 4 बजे के करीब बताया कि पसौर निवासी गर्जन सिंह का घर क्षति ग्रस्त हुआ है।