कटनी नगर: ऑटो में QR कोड से सुरक्षित सफर, यात्री दे सकेंगे चालक का फीडबैक
कटनी में आम नागरिकों विशेषकर महिलाओं और रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपका सारथी कौन अभियान की शुरुआत पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के द्वारा आज रविवार दोपहर 1:00 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन से की गई अभियान के तहत एक QR कोड जनरेट किया गया है जिससे ऑटो में बैठा हर यात्री ऑटो चालक के संबंध में क्यूआर कोड से सीधा फीडबैक पुलिस को दे सकेगा।