चकिया: काली मंदिर परिसर में अखिल भारतीय खरवार खरगवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक में जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग
चकिया अखिल भारतीय खरवार खरगवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक आज रविवार शाम 04 बजे काली मंदिर परिसर में सम्पन्न हुयी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने खरवार व गोंड़ जाति के प्रमाण पत्र जारी निर्गत करने की समस्या को लेकर रोष जताया कहा की जाति प्रमाण पत्र ना जारी होने से छात्रों को काफ़ी समस्या हो रही है।जाति प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर तहसील प्रशासन हिलाहवाली कर रहा है।