रॉबर्ट्सगंज: कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, टीईटी अनिवार्य करने का किया विरोध
कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार शाम 4 बजे प्रदर्शन किया, इस दौरान शिक्षकों ने पुराने शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करने का विरोध किया इस मौके पर मौजूद संगठन की जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी का कहना था कि शिक्षकों ने सभी अहर्ताओं को पूरा करने के बाद ही सेवा शुरू की इसके बाद टीईटी अनिवार्य करना पूरी तरह से गलत है ।