कसरावद: हरियाणा से आए दंपति बेटे के साथ कर रहे माँ नर्मदा की पैदल परिक्रमा, रविवार को कसरावद पहुंचे
माँ नर्मदा की परिक्रमा में श्रद्धा, संकल्प और समर्पण हरियाणा से आए दंपति बेटे संग कर रहे पैदल परिक्रमा रविवार को कसरावद मे सात वर्ष का बेटा भी साथ नर्मदा पथ पर.. माँ नर्मदा जी की पदयात्रा का दौर इन दिनों पूरे उत्साह और आस्था के साथ जारी है।