बिहार: वेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव में मकई के खेत में पानी छोड़ने को लेकर मारपीट, 5 लोग हुए जख्मी
Bihar, Nalanda | Dec 28, 2025 वेना थानां क्षेत्र के पैठना गांव में मकई के खेत मे पानी छोड़ने को लेकर रविवार की शाम 4 बजे मारपीट हुआ जिससे एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी हो गए। जख्मी में टुनटुन बिंद ,नंदे बिंद, ममता देवी,चुनचुन बिंद और लाक्षो देवी शामिल है। सभी जख्मी को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया है। जख्मी ने बताया की खेत मे मकई लगाए हुए थे। गांव के ही महेश महतो द्वारा पानी छोड़ दिया जि