खंडवा नगर: मां नवचंडी के महंत बाबा गंगाराम धरने पर बैठे, नगर निगम द्वारा बन रही दुकान का किया विरोध
मंगलवार दोपहर 3:00 बजे मां नव चंडी देवी धाम गादी के महंत बाबा गंगाराम नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे दुकान के विरोध में धरने पर बैठ गए उनके साथ क्षेत्र के लोग भी धरने पर बैठ गए विभिन्न मांगों को लेकर महंत बाबा गंगाराम ने लगाया आरोप