हाजीपुर: बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव के खिलाफ वैशाली में एफआईआर दर्ज, क्या है मामला?
वैशाली पुलिस मुख्यालय से प्रेस रिलीज जारी करके रविवार को शाम लगभग 5 बजे बताया गया आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु वैशाली पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो के आधार पर जांच उपरांत महुआ थाना में मामला दर्ज किया गया।