नरसिंहगढ़: नरसिंहगढ़: बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन करने पहुंचे विधायक मोहन शर्मा, दान पेटी से निकले ₹225000, क्यूआर कोड जारी
नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा सोमवार को करीब 4:00 बजे बाबा बैजनाथ के धाम पहुंचे। जहां दर्शन किए इस दौरान उन्होंने एसडीएम तहसीलदार व समाजसेवियों की मौजूदगी में दान पेटी खोली इसमें ₹2 लाख 25 हजार निकले।विधायक ने सभी की मौजूदगी में दान के लिए एक क्यूआर कोड भी जारी किया जहां भक्त अब डिजिटल माध्यम से भी दान कर सकेंगे।