मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर की फर्जी जज आयशा परवीन की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, 35 लाख के पर्सनल लोन मामले में सुर्खियों में
ग्राम दधेडु कला निवासी फर्जी जज निकली आयशा परवीन की एक और फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वह कोर्ट रूम से बाहर खड़े होकर फोटो खिंचवा रही है। आरोप है कि जनपद बिजनौर में ₹3500000 का प्रसनल लोन के लिए आवेदन करने पहुंची मुजफ्फरनगर के गांव दधेडू कलां की आयशा परवीन ने खुद को न्यायाधीश बताया था इस दौरान बँक में जाँच के दौरान फर्जी जज कों पकड़ लिया गया था।