पहले पक्ष के खिरिया देवत निवासी चन्दा उम्र 35 वर्ष ने सोमवार को दोपहर 1:30 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार को सुबह लगभग 9 बजे रंजिश के चलते खिरिया देवत निवासी टुंडाराम,राजपाल,अंकेश, बसोरा ने उसके साथ मारपीट की है वही इस मामले में दूसरे पक्ष के खिरिया देवत निवासी लक्ष्मी बाई उम्र 26 वर्ष ने थाने में मारपीट के मारपीट के आरोप लगाए हैं ।