भदेसर: विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने राजकीय विद्यालय भागल में टीन शेड के लिए ₹5 लाख देने व बाउंड्री वॉल बनाने की घोषणा की
चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या शनिवार को भदेसर से सांवलिया जी जा रहे थे उस वक्त ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली जिस पर धन्नेत गांव के लोग बारिश के समय सभी छाता लेकर विधायक के इंतजार में खड़े रहे और उनके आने पर उनका साफा एवं दुपट्टा पहना कर के उनका स्वागत अभिनंदन किया, ग्रामीणों ने भदेसर में महाविद्यालय की घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया।