मैनाटांड़: पानी की बोतल में नशा देकर महिला से लॉकेट छीना, पुलिस जांच में जुटी
बेतिया मे पानी की बोतल में नशा देकर महिला का लाॅकेट छीना, जांच में जुटी पुलिस । शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज मेन रोड में एक महिला को नशा खिलाकर सोने का लाॅकेट और 1800 रुपए छीन लेने की घटना घटी है। मामले में पानी टंकी निवासी महिला रिता देवी ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है। आवेदन में महिला ने बताया कि वह बाजार जा रही थी।