स्पीति: मयाड़ घाटी में उडगोस नाला फिर उफान पर, सड़क बहाली के लिए जुटी मशीनरी
मयाड़ घाटी के उडगोस नाले में पानी का जल स्तर बढ़ने से सोमवार को कुछ समय के लिए गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई थी। यहां सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।बीती रात को भी नाला उफान पर था।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए माननीय विधायक सुश्री अनुराधा राणा के निर्देश पर राहत कार्य तुरंत शुरू किए गए।करीब रात 10:30 बजे सड़क को बहाल कर दिया गया।