लालबर्रा: बघोली में 24 अक्टूबर को होगी ऐतिहासिक तीसरी मंडई, छत्तीसगढ़ की चिन्हारी संस्था देगी भव्य प्रस्तुति
लालबर्रा नगर मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित ग्राम बघोली में इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित तीसरी मंडई का आयोजन स्कूल ग्राउंड में किया जाएगा। मंडई के अंतर्गत 24 अक्टूबर की रात सांस्कृतिक और पारंपरिक मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध संस्था डी.के. देशमुख कृत चिन्हारी द्वारा लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी।