इटारसी: इटारसी के ईश्वर रेस्टोरेंट में एलआईसी इटारसी शाखा के चुनाव संपन्न, मोहन यादव बने अध्यक्ष
रविवार को करीब 6 बजे भारतीय जीवन बीमा निगम इटारसी शाखा के एजेंट संगठन, एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्विवार्षिक चुनाव ईश्वर रेस्टोरेंट में संपन्न हुए। इस चुनाव में मोहन लाल यादव को अध्यक्ष, नारायण बावरिया को सचिव और सविता वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ।