माधौगढ़: जगम्मनपुर से लिडाउपुरा गांव होते हुए कुठौंद एवं मुख्यालय और अन्य जनपदों को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर पुलिया टूटी
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के जगम्मनपुर से लिडाउपुरा गांव होते हुए कुठौंद एवं मुख्यालय और अन्य जनपदों से जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर पुलिया एक साल से ज्यादा समय से टूटी पड़ी है,जिससे आय दिन हादसे होते है,किसान राहगीर स्कूली बच्चें सब जान जोखिम में डालकर निकलते है,दिन सोमवार समय 5 बजे देखा कि पुलिया पर दो मौतें पूर्व में हो चुकी है,प्रशासन अनदेखी कर रहा है।