लालगंज: देल्हूपुर गांव में एक माह पूर्व हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में आक्रोश
माह भर पहले हुई मारपीट की घटना में आरोपी रहे युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजन शव घर ले आए। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर एक बजे शव घर लाया गया तो परिजनों में गम के साथ आक्रोश पनप उठा। मारपीट से लगी चोट से मौत होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की