निवाई: ग्राम पंचायत भरतला के गांव रामनगर धतुरी के ग्रामीणों ने चरागाह भूमि अतिक्रमण को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा
Niwai, Tonk | Sep 15, 2025 क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरतला के गांव रामनगर धतुरी के ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे गांव में बलशाली लोगों के द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर निवाई उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह कौशिक ज्ञापन सोता है। भरतला पंचायत प्रशासक पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि ऐसे में ग्रामीणों के मवेशी के लिए चारागाह भूमि जिवन रेखा है।