सागर नगर: राहतगढ़: सेमरामेंड़ा में बिजली के तार से बच्चे की मौत, कार्यवाही न होने पर परिवार ने एसपी से की शिकायत
सागर जिले के राहतगढ़ थाना अंतर्गत सेमरामेंड़ा के रहने वाले भंवरलाल आदिवासी ने शुक्रवार की दोपहर 3 बजे पुलिस अधीक्षक से शिकायत में बताया कि बीते दिन 15 सितंबर को अपनी मां के देहांत हो जाने के बाद अस्थियां विसर्जन के लिए बीना नदी के लिए जा रहे थे। रास्ते में आविद और भरोती लाल का खेत पड़ता है जिस पर से निकल कर नदी के लिए जाते थे, अस्थियां विसर्जन करने के बाद..