किलर तहसील क्षेत्र के ग्राम कठेंगरा निवासी चंपाराम पुत्र दिवार लाल ने घिरोर उप जिला अधिकारी प्रसून कश्यप को एक पत्र दिया है जिसमें बताया गया है कि पीड़ित के खेत पर खड़ी 5 बीघा गेहूं की फसल के लिए खरपतवार नाशक दवाई दुकानदार सुरजीत पुत्र प्रयाग सिंह ग्राम नगला दुर्जन थाना औछा से खरीदी थी पीड़ित ने उस दवाई से अपने पांच बीघा गेहूं की खड़ी फसल में छिड़काव किया था