भदेसर: मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ को आस्था का अनोखा चढ़ावा, अर्पित किए डेढ़ किलो चांदी का लहसुन, तराजू-कांटा और चांदी का मकान
मंदिर प्रभारी ने शनिवार रात 9 बजे बताया कि कोटा के भामाशाह अनाज मंडी से आए तीन व्यापारियों ने सांवलिया सेठ की कृपा से जीवन और व्यापार में मिली सफलता पर अनूठी भेंट चढ़ाई। लहसुन व्यापारी रवि मालपानी ने डेढ़ किलो वजनी चांदी का लहसुन अर्पित किया, जो उनकी व्यापारिक उन्नति का प्रतीक है। अनाज व्यापारी लोकेश गौतम ने चांदी का तराजू-कांटा और बांसुरी भेंट की, जिसे वे अ