रामगढ़ चौक: नदियावां के पास RJD MLC और डिप्टी सीएम के बीच ज़ोरदार बहस, डिप्टी सीएम ने MLC पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगाया
नदियावां के समीप गुरुवार 4 बजे डिप्टी CM विजय सिन्हा तथा RJD MLCअजय सिंह के बीच विधानसभा चुनाव के दौरान आमना सामना हो गया।फिर क्या दोनों ओर से एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप वाली बहस बीच सड़क पर ही शुरू हो गया।वहीं डिप्टी CM ने MLC अजय सिंह पर शराब के नशे में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए जमकर बबाल काटा।वहीं MLC ने चुनाव में शिकस्त देकर घर भेजने पर बल दिया।