मल्हारगंज: इंदौर-रीवा नई फ्लाइट का शुभारंभ, पहली बार हवाई यात्रा कर रहे 40 कार्यकर्ता, इंदौर से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी थे साथ
इंदौर से रीवा के बीच आज से नई विमान सेवा की शुरुआत हो गई। इस ऐतिहासिक उड़ान में 40 ऐसे कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया, जो अपने जीवन में पहली बार हवाई जहाज में बैठे। यह पहल मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के विशेष प्रयासों से संभव हो पाई है। लंबे समय से रीवा और विंध्य क्षेत्र के लिए सीधी हवाई कनेक्टिविटी की मांग की जा रही थी।