केवलारी: केवलारी विधायक ने उगली मंडल के ग्राम सरंडी का दौरा किया, लोगों की समस्याएं सुनीं
Keolari, Seoni | Sep 20, 2025 केवलारी विधायक ने उगली मंडल के ग्राम सरंडी का दौरा कर लोगों की सुनी समस्याएं । केवलारी विधायक के निज सचिव दिलीप बघेल ने प्रेस नोट जारी कर आज दिन शनिवार की रात्रि आठ बजे जानकारी देते हुए बताया विधान सभा क्षेत्र केवलारी के विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने उगली मंडल के ग्राम सरंडी का दौरा किया, इस दौरान विधायक ने ग्रामीणी जनों से भेंट कर चर्चा की गई तथा ग्रामवासीयों