पुलिस जिला नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार ने मंगलवार की देर रात 9:30 बजे बताया कि 22 दिसम्बर सोमवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रंगरा थाना टीम द्वारा कार्रवाई कर ग्राम सिमरिया से कुल-57 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में रंगरा थाना कांड सं०-313/25 दिनांक-22.12.25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 दर्ज किया गया।