गोलमुरी-सह-जुगसलाई: सोनारी में मैदान बचाने के लिए आंदोलन, डीसी ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन
सोनारी के स्थानीय निवासियों ने ‘मैदान बचाओ, अस्तित्व बचाओ अभियान’ के बैनर तले DC ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार को 5:00 प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा उनके खेल मैदान को अन्य कार्यों के लिए अधिग्रहित किया जा रहा है, जिससे बच्चों और युवाओं के खेलने का स्थान छिन जाएगा। लोगों ने मैदान को जनसंपत्ति बताते हुए उसे संरक्षित रखने की मांग की।