रोहिणी: किराड़ी विधानसभा में विकास कार्यों की रफ़्तार तेज, विधायक अनिल झा वत्स ने किया गलियों का निरीक्षण
किराड़ी विधानसभा में विकास कार्यों की रफ्तार तेज — विधायक अनिल झा वत्स ने किया गलियों का निरीक्षण किराड़ी विधानसभा के विधायक अनिल झा वत्स ने आज नगर C ब्लॉक की गली नंबर 1 से 6 तक का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गलियों में सीवर, नाली और सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। विधायक ने कहा क