सौसर: किसानों की मांग: रंगारी से सौसर तक वाहन रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
किसानों की मांग: रंगारी से सौसर तक वाहन रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन आज बुधवार दोपहर दो बजे रंगारी से सौसर के बीच किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक विशाल वाहन रैली निकाली। कपास सहित अन्य फसलों के उचित दाम को लेकर किसानों ने एकजुटता दिखाई और सौसर तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।