कोटद्वार: कोटद्वार में शहीद सम्मान यात्रा 2 का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने हरी झंडी दिखाकर किया
विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने गुरुवार दोपहर 2 बजे कोटद्वार झंडाचौक से शहीद सम्मान यात्रा 2 को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस यात्रा का पावन उद्देश्य उत्तराखंड में निर्माणाधीन सैन्य धाम के लिए प्रत्येक शहीद के घर से मिट्टी एकत्र करना है, ताकि यह धाम हमारे अमर वीर सपूतों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का जीवंत प्रतीक बन सके।