अशोक नगर: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर की प्लानिंग पर वर्चुअल माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक की
अशोकनगर के लिए थीम रोड्स पर स्थानीय वास्तुकला और शैलियों के समावेश पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, दुबे हॉस्पिटल तिराहा और राजमाता चौराहा के सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए गए। सिंधिया ने तुलसी सरोवर के पास पार्किंग, हॉकर जोन और कॉबलस्टोन वॉकिंग एरिया का प्रस्ताव रखा। उन्होंने लेक फ्रंट डेवलपमेंट में चंदेरी पत्थर व आधुनिक लाइटिंग के प्रयोग पर बल दिया।