सोनो: बुझायत गांव में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने चाचा पर कुदाल से किया हमला, गंभीर रूप से घायल
Sono, Jamui | Oct 19, 2025 बटिया थाना क्षेत्र के बुझायत गांव में रविवार को दो बजे जमीनी विवाद को लेकर चाचा-भतीजा के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान भतीजा दीपक सिंह ने कथित रूप से कुदाल से चाचा अनुज सिंह पर वार कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। परिजन उन्हें लहूलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल अनुज सिंह ने आरोप लगाया कि दीपक सिंह