धनवार प्रखंड के कारूडीह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बाघमारा निवासी छोटू यादव के पुत्र 35 वर्षीय उदय यादव सापामारण अपने फुफा के घर शादी में आया था। कल रात को वह कारूडीह में जरूरी सामान लेने गया था, जहां दिलीप साव और उनके परिवार वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। उदय यादव को गंभीर रूप से घायल हो गए और उसे आनन-फानन में धनबाद इलाज के लिए ले जाय