पाटन: कूडन मोहल्ला कटंगी में बजरंग दल कार्यकर्ता से मारपीट, पटाखा फोड़ने पर हुआ था विवाद
Patan, Jabalpur | Oct 22, 2025 कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बुधवार रात 8:30 बजे बताया कि कुंदन मोहल्ला कटंगी में पटाखा फोड़ने को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता रघुराज यादव के साथ एक आरोपी ने मारपीट कर दी। जिसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता कटंगी थाने पहुंचे थे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कटंगी थाना ने आरोपी रईस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।